कबीर परमात्मा के चमत्कार

 
"मृत गऊ को जीवित करना"
 सिकंदर लोधी ने एक गऊ के तलवार से दो टुकड़े कर दिये। गऊ को गर्भ था और बच्चे के भी दो टुकड़े हो गए।
 तब सिकंदर लोधी राजा ने कहा कि कबीर, यदि तू खुदा है तो इस गऊ को जीवित कर दे अन्यथा तेरा सिर भी कलम कर (काट) दिया जाएगा। साहेब कबीर ने एक बार हाथ गऊ के दोनों टुकड़ों को लगाया तथा दूसरी बार उसके बच्चे के टुकड़ों को लगाया। उसी समय दोनों माँ-बेटा जीवित हो गए। साहेब कबीर ने गऊ से दूध निकाल कर बहुत बड़ी देग (बाल्टी) भर दी
 तथा कहा -
 गऊ अपनी अम्मा है, इस पर छुरी न बाह।
 गरीबदास घी दूध को, सब ही आत्म खाय।।
 चुटकी तारी थाप दे, गऊ जिवाई बेगि।
 गरीबदास दूझन लगी, दूध भरी है देग।।

और अधिक जानकारी के लिए व कबीर साहित्य के लिए क्लिक करें। 👇👇
          KABIR

Comments

Popular posts from this blog

The Complete God Kabir Saheb appeared in the Name Satsukrit in Satyug

MagharLeela_Of_GodKabir

सत् भगति और अंध भगति